Web में किसी भी Service का इस्तमाल करने के लिए हमें एक ईमेल id की जरुरत सबसे ज्यादा होती है. इतना ही नहीं E-Mail एक बहुत ही सहज और सुलभ जरिया है Data को भेजने और पाने के लिए Web में. वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आप यदि अपनी एक EMail ID बनाना चाहते हैं तब ऐसे में आप इन्हें किसी भी distributors से free में बना सकते हैं.
जैसे की Gmail, Yahoo Mail, iCloud Mail, Outlood E-mail इत्यादि. ऐसे ही काफ़ी सारे अलग अलग प्रकार के e-mail और webmail purchasers होते हैं. इन सभी में e-mail id बनाने का तरीका थोडा थोडा अलग होता है. वहीँ आज हम इस article में एक नयी Email ID कैसे बनता है इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. वहीँ मैं आप लोगों को steps by steps सभी चीज़ों को विस्तार में समझाने की कोशिश करूँगा. तो बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं.
ईमेल आईडी क्या है?
Email ID या ईमेल handle एक distinctive identifier होता है एक e-mail account का. इसका इस्तमाल e-mail messages को इन्टरनेट के माध्यम से भेजने और प्राप्त करने के लिए होता है. एक bodily mail या डाक के तरह ही, एक e-mail message को भी दोनों sender और recipient की handle की जरुरत होती है जिससे की वो इसे आसानी से सफलतापूर्वक भेज सके.
प्रत्येक email handle की दो मुख्य हिस्से होते हैं : एक username और दूसरा area title.
इसमें username पहला आता है, वहीँ इसके बाद एक (@) symbol होता है, वहीँ उसके बाद area title मेह्जुद होता है.
उदाहरण के लिए, E-mail Adress: contact@hindime.web
यहाँ पर “contact” username होता है और “worthyclue.net” domain name होता है.
Email ID Kaise Banaye (2023)
वैसे तो E-mail ID बनाने के लिए बहुत से WebMail Purchasers मेह्जुद हैं जो की Free में अपने e-mail id प्रदान करते हैं. इसलिए चलिए अब जानते हैं की ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है. पूरी जानकारी नीचे step-by-step प्रदान की गयी है.
Gmail ID कैसे बनाये
अब सबसे पहले हम Gmail Account कैसे बनाये इस विषय में जानते हैं.
1. Visit करें Gmail Website
Gmail या फिर इसे Google Mail भी कहा जाता है, और इसमें आपको gmail account बनाने से पहले आपको एक Google account बनाना होगा. वहीँ एक Google account के लिए Sign Up करना बिलकुल free है.
2. Click करें “Create an Account” Button पर
इसपर click on करने पर ये open कर देगा “Create a brand new Google Account” web page. यहाँ पर आपको अपनी private data भरनी होती है.
- कोशिश करें की अपनी actual first और final title भरें, अगर आप चाहते हैं की इस e-mail handle का इस्तमाल करना अपने Enterprise के लिए तब. क्यूंकि आपका नाम दिखाई पड़ेगा आपके emails पर जब आप उन्हें भेजेंगे.
- एक ऐसा username का इस्तमाल करें जिसे की आप याद रख सकें. आपका username ही आपका e-mail handle होता है. इसलिए कोशिश करें की ये थोडा सही हो क्यूंकि ये आपके साथ लम्बे समय तक रहने वाला है.
- एक बढ़िया सा password भी create करें. ध्यान दें की वो sturdy हो लेकिन आसान भी हो याद रखने के लिए जिससे की आपको बार बार उसे enter न करना पड़े.
3. Enter करें Captcha और agree करें Phrases of Service को
ये Captcha वो चीज़ होता है जो की system इस्तमाल करता है ये जानने के लिए की आप सही एक actual व्यक्ति हो और कोई automated program नहीं हो.
4. Click on करें Subsequent Step पर आगे Proceed करने के लिए
अब इसे click on करने पर आपको ले लिए जायेगा एक “Create your profile” web page. यह web page असल में primary start line होती है आपके Google profile की. वहीँ यदि आपको ये create नहीं करना हो तब आप आगे के steps में जा सकते हैं.
इसके वाबजूद भी आपकी एक profile होगी, लेकिन ये आपके नाम पर ही होगी.
5. Log in करें अपने E-mail पर
यहाँ पर आप Go to कर सकते हैं Gmail web page पर और log in कर सकते हैं अपने नए username और password के साथ. वहीँ इसे भरने पर आपको Gmail के interface पर redirect कर दिया जायेगा.
Yahoo Mail कैसे बनाये
अब सबसे पहले हम Yahoo Mail Account कैसे बनाये इस विषय में जानते हैं.
इसके लिए आपको Go to करना होगा Yahoo! Mail website पर. या तो आप एक नयी e-mail account बना सकते हैं या कोई मेह्जुदा Fb या Google account इस्तमाल कर सकते हैं Yahoo handle बनाने के लिए.
1. Click on करें “Create an Account” Button पर
इसपर click on करने पर ये open कर देगा “Create a brand new Yahoo Account” web page. यहाँ पर आपको अपनी private data भरनी होती है.
- कोशिश करें की अपनी actual first और final title भरें, अगर आप चाहते हैं की इस e-mail handle का इस्तमाल करना अपने Enterprise के लिए तब. क्यूंकि आपका नाम दिखाई पड़ेगा आपके emails पर जब आप उन्हें भेजेंगे.
- एक ऐसा username (Yahoo! ID) का इस्तमाल करें जिसे की आप याद रख सकें. आपका username (Yahoo! ID) ही आपका e-mail handle होता है. इसलिए कोशिश करें की ये थोडा सही हो क्यूंकि ये आपके साथ लम्बे समय तक रहने वाला है.
- एक बढ़िया सा password भी create करें. ध्यान दें की वो sturdy हो लेकिन आसान भी हो याद रखने के लिए जिससे की आपको बार बार उसे enter न करना पड़े.
2. Click on करें “Proceed” पर
यहाँ पर आप अपनी नयी Yahoo! Account बना सकते हैं, और यहीं से ही आप आगे Yahoo! Mail interface तक भी पहुँच सकते हैं.
Outlook Account कैसे बनाएं
अब सबसे पहले हम Outlook Mail Account कैसे बनाये इस विषय में जानते हैं.
सबसे पहले आपको Go to करना होगा Outlook Signup पेज को. Outlook ने change कर दिया है दोनों Hotmail और Home windows Reside mail को. वहीँ इसका इस्तमाल करने के लिए, आपको पहले create करना होगा एक Microsoft account.
वहीँ आप अपनी Microsoft account का इस्तमाल कर log in कर सकते हैं दुसरे Microsoft companies, जैसे की Workplace, SkyDrive, और Xbox LIVE में.
1. Click करें “Sign up now” link पर
इसपर Click on करने पर आपको redirect कर दिया जायेगा Microsoft account creation web page पर. यहाँ पर आपको भरना होगा अपनी सभी private data.
- कोशिश करें की अपनी actual first और final title भरें, अगर आप चाहते हैं की इस e-mail handle का इस्तमाल करना अपने Enterprise के लिए तब. क्यूंकि आपका नाम दिखाई पड़ेगा आपके emails पर जब आप उन्हें भेजेंगे.
- एक ऐसा username (Microsoft account title) का इस्तमाल करें जिसे की आप याद रख सकें. आपका username (Microsoft account title) ही आपका e-mail handle होता है. इसलिए कोशिश करें की ये थोडा सही हो क्यूंकि ये आपके साथ लम्बे समय तक रहने वाला है.
- अब आप चुन सकते हैं अपनी e-mail जिसका अंत हो सकता है या तो @outlook.com, @hotmail.com, या फिर @stay.com. ये आपके ऊपर है की आप कौन सा चुनना चाहते हैं, लेकिन किसी से भी आपके e-mail companies पर कोई दिक्कत नहीं आएगी.
- • एक बढ़िया सा password भी create करें. ध्यान दें की वो sturdy हो लेकिन आसान भी हो याद रखने के लिए जिससे की आपको बार बार उसे enter न करना पड़े.
2. Enter करें Captcha और agree on करें Phrases of Service को.
ये Captcha वो चीज़ होता है जो की system इस्तमाल करता है ये जानने के लिए की आप सही एक actual व्यक्ति हो और कोई automated program नहीं हो.
3. Click on करें “I settle for” पर अपना Account Create करने के लिए
इस button पर click on करने से आप ये बात जाहिर कर रहे हैं की आप settle for कर रहे हैं सभी Microsoft’s service settlement को.
iCloud Email Address कैसे बनायें
अब सबसे पहले हम iCloud Mail Account कैसे बनाये इस विषय में जानते हैं.
Faucet करें Settings app पर अपने iDevice की.
यहाँ पर Choose करें iCloud वो भी menu से, और वहीँ Mail को change on कर दें. ऐसा करने पर आपको एक immediate दिखाई पड़ेगा एक iCloud e-mail handle बनाने के लिए.
आपको एक preexisting Apple ID जी जरुरत होती है एक iCloud e-mail handle बनाने के लिए.
1. Enter करें email address जो की आप चाहते हैं
इसका अंतिम भाग में आपको “@icloud” नज़र आएगा. अगर आपके द्वारा चुनी गयी title ने किसी ने पहले से ही लिया हुआ है, तब आपको दुसरे various choices दिए जायेंगे इस्तमाल करने के लिए या आप कोई नयी title attempt कर सकते हैं.
2. Access करें अपनी Mail
आप entry कर सकते हैं अपनी iCloud mail वो भी Mail app के द्वारा जो की आपके iDevice या Mac पर मेह्जुद हो, या iCloud internet browser web page के माध्यम से.
आपको अपनी Apple ID के जरिये log in करना होता है.
आप create कर सकते हैं एक iCloud account वो भी Mac OS X 10.7.5 या बाद वाले Os में, जिसके लिए आपको click on करना होगा Apple menu पर, वहीँ फिर choose करना होगा System preferences, फिर iCloud, और फिर field को examine करना होगा जो की Mail के बगल में मेह्जुद हो.
ये कुछ तरीके थे जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से अपने मोबाइल या जिओ telephone से E-mail ID बना सकते हैं.
मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनता है?
यदि आप ये जानना चाहते हैं की अपने Cellular से E-mail ID कैसे बनाये, तब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की E-mail ID बनाने का पूरा तरीका वहीँ समान है, बस मोबाइल में आपको कोई browser खोलकर वहीँ सभी प्रक्रिया का पालन करना होता है जिसे की मैंने ऊपर बताया है.
E-Mail के लाभ या फायेदे
अब जबकि आपको ये मालूम हो गया है की आखिर ये E-mail क्या होता है, कैसे आप अलग अलग e-mail Id बना सकते हैं. अब चलिए E-mail के फायेदे के विषय में जानते हैं.
1. E-Mail का उपयोग मुख्य रूप से Data का आदान प्रदान करने के लिए होता है. वहीँ इसमें आपने कब किसे क्या भेजा उसकी जानकारी भी save होकर रह जाती है, जिसे बाद में दुबारा देख सकते हैं.
2. ई मेल भेजने के लिए आपको कोई भी पैसों का भुकतान नहीं करना पड़ता है.
3. ई मेल का उपयोग बिज़नेस, विज्ञापन तथा सर्विस या प्रोडक्ट की प्रमोशन में किया जाता है.
4. जहाँ conventional तरीकों में पन्नो की बर्बादी होती थी वहीँ E-mail में कागजों की बचत होती है.
5. E-mail आप तुरंत किसी को कभी भी भेज सकते हैं, फिर चाहे वो व्यक्ति कहीं पर भी क्यूँ न मेह्जुद हो.
जिओ फ़ोन से ईमेल आईडी कैसे बनाये?
Jio Cellphone से E-mail ID बनाने के लिए भी आपको बताई गयी तरीकों का ही पालन करना होगा. अब अपने जिओ telephone में आपको कोई browser खोलना होगा जैसे की Google Chrome, Firefox या कोई और. उसमें आपको वहीँ समान steps का पालन करना होगा जो की आप एक laptop में e-mail id बनाने के लिए करते हैं.
ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे करे?
चूँकि सभी digital चीज़ों को आसानी से hack किया जा सकता है. इसलिए यादो आप अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तब आपको अपने E-mail Account में 2 step Verification चालू करना होगा.
इससे होगा ये की अगर कोई आपका e-mail id और password जान भी ले तब भी वो आपके account पर login नहीं कर सकता है. क्यूंकि उसे उसके बाद एक OTP भरने के लिए पूछेगा. और ये OTP केवल registered cell quantity पर ही भेजा जाता है.
इसलिए E-mail Account में 2 step Verification चालू करने पर ये बहुत हद तक सुरक्षित बन जाता है.
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख ईमेल आईडी कैसे बनाये जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को E-mail ID Kaise Banate Hain के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे websites या web में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी data भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच feedback लिख सकते हैं.
यदि आपको यह put up e-mail id kaise banta hai पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Fb, Twitter और दुसरे Social media websites share कीजिये.