बहुत से लोग मेडिकल डॉक्टर नहीं होते हैं लेकिन उनके नाम के आगे डॉक्टर लिखते हैं, ये वही लोग होते हैं जिनकी पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली जाती है। आप यदि पीएचडी करना चाहते हैं या फिर पीएचडी के बारे में सुनते हैं तो आप भी जानना चाहते हैं कि पीएचडी क्या होता है, पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है, पीएचडी कैंसिल करें और इसकी तैयारी कैंसिल करें।
पीएचडी क्या है?
PhD एक उच्च डिग्री कोर्स है। PhD कर लेने के बाद नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है जो कि बहुत गर्व की बात है. PhD कोर्स के मास्टर डिग्री का होना आवश्यक रहता है. मान लो कि आपने PhD कर लिया तो आपको उस विषय का ज्ञाता माना जाएगा जिसे आपने विषय से PhD किया है। अधिकांश देशों में PhD को सर्वोच्च डिग्री माना जाता है। वर्तमान में किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर या शोधकर्ता के पद के लिए पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है।
यह एक डॉक्टरेट डिग्री है। पीएचडी डिग्री होल्डर से संबंधित विषय का पूरा ज्ञान हो जाता है और वो विषय में विस्तृत हो जाता है। पीएचडी कर लेने के बाद अलग-अलग तो रिसर्चर या फिर एनालिसिस भी बन सकते हैं।
पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of PHD in Hindi
PhD का Full form ‘Doctor of Philosophy‘ होता है जिसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph.D कहा जाता है. इसे DPhil भी कहा जाता है. PhD को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी जाना जाता है.
PhD Full Form हिंदी में होता है “डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी“. PhD एक चार से पांच वर्षों वाला course होता है जिसे में अंत में Doctorate की degree हासिल होती है.
PhD के लिए क्या योग्यताएं होना आवश्यक है?
पीएचडी करने के लिए मास्टर डिग्री होना आवश्यक है अर्थात पीएचडी करने के लिए स्नातक के बाद सर्टिफिकेट लेना भी अनिवार्य है। काम में 55% अंक होना आवश्यक है। हालांकि पॉइंट की योग्यता योग्यता में अलग-अलग होती है।
PhD करने के लिए कितनी फीस लगती है?
PhD की फीस विश्वविद्यालयों के हिसाब से अलग अलग होती है. सरकारी विश्वविद्यालय में प्राइवेट विश्वविद्यालय के मुकाबले काफी कम फीस रहती है. संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर आप फीस का पता लगा सकते हैं या फिर आप विश्वविद्यालय में जाकर संपर्क कर पता कर सकते हैं।
पीएचडी करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
पीएचडी करने के बाद लगभग 6,00,000 से 12,00,000 रुपए प्रति साल सैलरी हो सकती हैं। सैलरी इस बात पर निर्भर करता है की आपने किस विषय में पीएचडी किया है। Education के दौरान पीएचडी student द्वारा प्राप्त की जा सकने वाली डिग्री का सबसे ऊंचा स्तर होता है।
पीएचडी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
पीएचडी डिग्री में अनगिनत विषय शामिल होते हैं एक ही विषय के अंतर्गत अलग अलग सब टॉपिक पर आप यह डिग्री हासिल कर सकते हैं. अपनी रूचि और पसंद के सब्जेक्ट के चुनाव आप कर सकते हैं. किन बड़े विषयों में आप डॉक्टर की उपाधि ले सकते है उनकी लिस्ट यह हैं.
हिन्दी | अंग्रेजी |
एग्रीकल्चर | इतिहास |
होम साइंस | ललित कला |
सर्जरी | भूगोल |
जीव विज्ञान | एकाउंटिंग |
केमेस्ट्री | फार्मेसी |
राजनीति विज्ञान | अर्थशास्त्र |
पीएचडी कैसे करें?
यदि आप PhD करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर क्रमशः तरीका बता रहे हैं जिससे आपको आगे जाकर मुश्किलों का सामना नहीं करना होगा.
1. 12वी कक्षा उत्तीर्ण करें
आपको 12वी कक्षा में वही विषय चुनना होगा जिससे संबंधित विषय से आप PhD करना चाहते हैं और ये ध्यान रहे कि उस विषय में आपकी रुचि भी हो क्योंकि PhD करने के लिए काफी लंबे समय तक आपको उस विषय का अध्ययन करना होगा.
अच्छे तरीके से 12वी की पढ़ाई करें और आपकी कोशिश यही होना चाहिए कि आपको 12वी कक्षा न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना है.
2. स्नातक उत्तीर्ण करें
12वी कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद आपको स्नातक में भी सम्बंधित विषय ही चुनना होगा. स्नातक आप 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने की कोशिश करें.
स्नातक आपको मन लगाकर करना है क्योंकि यदि आप पहले से अच्छी तैयारी करके चलते हैं तो आपका आधार मजबूत होगा और आपको आगे चलकर ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
3. स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करें
स्नातक करने के बाद आपको मास्टर डिग्री अर्थात स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करना है. इसमें न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे क्योंकि PhD के लिए योग्यता 55 प्रतिशत रहती है.
स्नातकोत्तर में आपको अच्छे से अध्ययन करना होगा क्योंकि आप PhD के लिए योग्यताओं पर खरे नहीं उतरते तो आप वंचित रह जाएंगे.
4. यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करें
स्नातकोत्तर करने के बाद आपको यूजीसी नेट परिक्षा के लिए आवेदन करना होगा और पास करना होगा. आपके यदि स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हैं तो हीं आप यूजीसी नेट परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं.
यूजीसी एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जिस वर्ष 2 बार आयोजित की जाती है और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए इसे स्वीकार करना अनिवार्य है। यूजीसी नेट परीक्षा दिखाने के बाद ही आप पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं। यदि आप पीएचडी के लिए शुरू से ही कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं तो आप इस परीक्षा को एक ही बार में खोलते हैं।
5. PhD प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करें
PhD प्रवेश परीक्षा सभी विश्वविद्यालय अपने अपने स्तर से अपने नियमों के साथ आयोजित करते हैं. आपको जिस विश्वविद्यालय से PhD करना है आप वहां जाकर इसकी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं.
आपने जहां आवेदन किया है उस विश्वविद्यालय के अनुसार आपको उत्तीर्ण होने के लिए अंक प्राप्त करने होंगे. यदि आप अच्छे अंकों से PhD प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपको उस विश्वविद्यालय में PhD करने के लिए दाखिला मिल जाएगा.
पीएचडी की तैयारी कैसे करे?
यदि आप PhD करना चाहते हैं तो आप यह 11वी में पहुंचने से पहले तय कर लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा और आपको जिस विषय में रुचि हो उसी विषय से PhD करें और 11वी में भी वही विषय चुनकर आपको 11वी और 12वी करना है. इसके बाद स्नातक और स्नातकोत्तर में भी वही विषय लेकर पढ़ाई करें.
11वी से लेकर कुछ पूरा करने में आपको लगभग 8 से 9 साल का समय लग जाएगा। इस पढ़ाई के बीच में आपको जब भी समय मिले तो आप उस बीच अपने विषय के बारे में और भी जानकारी ग्रहण करने की कोशिश करें। हो सके तो पिछले 3 से 4 साल पूर्व के यूजीसी नेट परीक्षा के प्रश्नों का जुगाड़ करें और उसे पढ़ाई करें। आजकल इंटरनेट में भी बहुत सी ई बुक्स, पीडीएफ उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं। आप यदि ये सब खुद से नहीं पा रहे हैं तो बोटिंग में आप कोचिंग कर सकते हैं।
पीएचडी की सैलरी कितनी है?
पीएचडी करके आप औसतन 5-10 लाख सालाना सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं।
पीएचडी का मतलब क्या होता है हिंदी में?
यह एक doctoral degree है। इसको doctorate of philosophy भी कहा जाता है। यह विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त एक उच्च शैक्षिक डिग्री है। Phd Ka Full Form – Doctor of Philosophy होता है जिसे doctorate of philosophy के नाम से भी जाना जाता है।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख पढ़ने का पूरा प्रारूप क्या है जरूर पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि पाठकों को हिंदी में पीएचडी का फुल फॉर्म पूरी जानकारी प्रदान की जाए जिससे उन्हें कोई दूसरी साइट या इंटरनेट में मिल जाए। इससे उनकी समय रहते बचत भी हो जाएगी और एक ही जगह उन्हें सारी जानकारी भी मिल जाएगी। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई भी संदेह है या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होने चाहिए तब इसके लिए आप छोटी टिप्पणियाँ लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.